करगी रोडबिलासपुर

अचानक ऐसा क्या हुआ कि शहर में फैल गई गंध ,लोगों का निकलना हुआ दुभर ।

वेलकम डिस्टलरी की लापरवाही ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 07.09.2022

करगीरोड कोटा – शहर के मेन रोड में अचानक से ऐसी गंध फैली कि लोगों का घरों से निकलना और घुमना दुभर हो गया । इस समय गणेशोत्सव का समय चल रहा है ऐसे में लोग गणपत्ति बप्पा के दर्शन करने भी निकल रहे है लेकिन गंध ऐसी है कि लोग रूक भी नहीं पा रहे है ।


कुछ जागरूक लोगों ने फोन कर इस बात की जानकारी दबंग न्यूज लाईव को दी कि शहर के मेन रोड में वेलकम डिस्टलरी के प्लांट से निकलने वाले टैंकर ने गंदा दुर्गंध युक्त पदार्थ पुरे शहर भर में गिरा दिया है जिससे तेज गंध उठ रही है और लोगों को दिक्कत हो रही है ।


दबंग न्यूज लाईव ने जब इस बात की पड़ताल की तो पता चला कि हर दिन शाम के समय बीच शहर से वेलकम डिस्टलरी के कुछ टैंकर शहर के बीचों बीच से निकलते हैं । आज शाम भी वेलकम फैक्ट्री से एक टैंकर लापरवाही पूर्वक गंध युक्त तरल पदार्थ गिराते हुए गुजरा और उसके बाद से ही शहर का ये मेन एरिया दुर्गंध से भर उठा ।

इस संबंध में वेलकम डिस्टलरी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई । लेकिन नम्बर स्वीच आफ आने लगा जिसके कारण फैक्ट्री का पक्ष नहीं जाना जा सका ।

 

Related Articles

Back to top button