करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

रात के अंधेरे में जब भैरव पहुंच गया चेरी के इलाके में तो हुआ खुनी संघर्ष ।

कानन में जब जंगल के दो शेर लड़ बैठे तो एक को गंवानी पड़ी अपनी जान ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 05.04.2022

बिलासपुर – कानन जू पिछले कुछ माह से वन्य प्राणियों की मौत का गवाह बन रहा है । पिछले दो चार माह में कई वन्य प्राणीयों की यहां मौत हो चुकी है लेकिन तीन अप्रेल की रात यहां जो हुआ उसने फिर से कानन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए ।

                              चेरी

तीन अप्रेल की रात को यहां का नर शेर भैरव मादा टाईग्रेस चेरी के जंगले में पहुंच गया और उसके बाद दोनों में खूनी संघर्ष छिड़ गया और इस संघर्ष में चेरी को अपनी जान गंवानी पड़ी ।

                      भैरव

लगभग साढ़े तेरह साल की चेरी की मौत के बाद कानन के अधिकारी सकते में है । इसके पहले 2013 में भी चेरी का संघर्ष यहां के नर टाईगर विजय के साथ हो गया था जिसमें चेरी की पूंछ कट गई थी ।

चेरी को नागपूर के महाराज पार्क से 2011 को लाया गया था और उसके बाद से चेरी यहीं थी । कल भैरव के साथ हुए इस संघर्ष में चेरी को अपनी जान गंवानी पड़ी । सवाल ये उठता है कि रात भर चले इस संघर्ष की जानकारी कानन के प्रबंधन को क्यों नहीं हुई ?

Related Articles

Back to top button