अमृत योजना के तहत चल रहा है पाईप लाईन का काम ।
जल्द ही मुश्किलों से मिलेगी निजात ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 24.02.2021
केसरी नंदन तिवारी
पंडरिया – नगर में अमृत योजना के तहत पाईप लाईन का काम चल रहा है लेकिन काम इतनी सुस्त गति से चल रहा था कि लोगों को परेशानी होने लगी ।
पाईप लाईन के लिए खोदे गए और उसका मटेरियल तथा मलबा पूरे सड़क पर ढेर कर दिया गया था जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी ।
दबंग न्यूज लाईव ने 18 फरवरी को इस अव्यवस्था तथा ठेकेदार ओैर नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसके बाद प्रशासन ने इस दिशा में संज्ञान लिया और अब तेज गति से इसका काम चालू हो गया है ।
नगर के लोगों ने दबंग न्यूज लाईव को धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को दबंग न्यूज लाईव ने प्रमुखता से अधिकारियों के समक्ष रखा था जिसके बाद अब यहां का काम शुरू हो गया है ।