खेलकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्य

कोटा उमरमरा के दो बच्चों का राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में चयन ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.10.2025

करगीरोड कोटा -कोटा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांव उमरमरा के दो बच्चों का चयन राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है ।

उमरमरा के यश कुमार राज और रेशमी धुर्वे का चयन अंडर 14 वर्ग में हुआ है । दोनोें छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने रायपुर गए हैं ।

बच्चों की उपलब्धि पर उनके प्रशिक्षक विजय राज का कहना था कि ये उनकी मेहनत ,लगन और अभ्यास का फल है । ये खिलाड़ी सीमित संसाधनों के बावजूद अपने परिश्रम से यहां तक पहुंचे हैं ।

Related Articles

Back to top button