जिस कालेज के मैदान में होनी है कोलवाशरी की जनसुनवाई वहां से कोई अनुमति ही नहीं ।
कालेज प्रबंधन ने कहा कालेज के होने हैं एक्जाम ऐसे में जनसुनवाई को स्थानांतरित किया जाए ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 16.12.2025
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद क्षेत्र के अमाली में खुलने वाले कोलवाशरी के लिए 22 दिसम्बर को कोटा के निरंजन कालेज के खेल मैदान में 16 पंचायतों की जनसुनवाई होने वाली है जिसकी सूचना पर्यावरण मंडल ने दी है लेकिन पर्यावरण संरक्षण मंडल का काम चुपचाप पेपर में इश्तिहार के बाद खतम हो जाता है । जबकि उसे विधिवत कालेज प्रबंधन को भी इसकी सूचना देनी चाहिए थी या फिर ईश्तिहार प्रकाशन के पहले कालेज से अनुमति लेनी थी । लेकिन कोल का मामला है करोड़ों का व्यवसाय है ऐसे में कालेज और यहां की पढ़ाई लिखाई और परीक्षा जाए भाड़ में किसी को क्या फरक पड़ता है ।

22 दिसम्बर को होने वाली कोलवाशरी को लेकर यूं भी माहोैल गरम है लगभग सभी 16 पंचायतों के साथ ही नगर पंचायत कोटा के लोगों ने भी इसका विरोध किया है । ऐसे में 22 दिसम्बर को कालेज के मैदान में भारी हंगामा होने की संभावना है लेकिन इसी दिन कालेज में बीए ,बीएससी, बीकाम और एमए के सेमेस्टरों के एक्जाम भी दो पालियों में आयोजित होने हैं ।

ऐसे में परीक्षार्थियों को इससे काफी दिक्कत हो सकती है । इसी को देखते हुए कालेज प्रबंधन ने कोटा एसडीएम को एक ज्ञापन देकर जनसुवाई को अन्यंत्र स्थानान्तरित करने की मांग करते हुए एक आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने अपने यहां होने वाले सेमेस्टर परीक्षा का हवाला देते हुए जनसुनवाई को अन्यत्र करने की मांग की है ।

फिलहाल कोटा एसडीएम इस बारे में क्या फैसला लेते हैं ये देखना होगा । वैसे कालेज प्रबंधन की मांग जायज है और आगे भी ये ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षा के स्थान पर इस तरह के आयोजन ना ही हों तो बेहतर होगा ।



