नागझिरा टायगर रिजर्व में भालू ने किया हमला ,वन रक्षक और मजदूर घायल ।
घायलों को नागपूर के अस्पताल में किया गया भर्ती ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 26.11.2025
गोंदिया – महाराष्ट्र के गोंदिया के पास स्थित नागझिरा टायगर रिजर्व में 22 तारीख की सुबह एक भालू ने वन रक्षक ओैर एक मजदूर पर अचानक हमला कर उन्हें घायल कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागझिरा टायगर रिजर्व के क्षेत्र क्र. 94 कपाड़देव में वन रक्षक एस जी तंतरपाडे के साथ वन कर्मी माणिकराम गोंविदा चौधरी और गणेश हिवराम शहारे सुबह गश्त पर थे इसी दौरान एक स्लॉथ बीयर ने उन पर हमला कर दिया ।

अचानक हुए हमले में वनरक्षक और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पहले साकोली के अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागपूर के जीएमसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।
इस दौरान उनसे राज्य के वन मंत्री गणेश सुभद्रा रामचंद्र नाईक , प्रधान मुख्य वन संरक्षक एम श्रीनिवास राव ,श्रीनिवास रेड्डी मुख्य वनसंरक्षक वन्य जीव , कु.पियुशा जगताप उपवन संरक्षक नागझिरा टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रितमसिंग कोडापे उपसंचालक नागझिरा टाईगर रिजर्व ने मुलाकात की तथा उन्हें बेहतर ईलाज एवं मदद का भरोशा दिलाया ।



