
कोटा की व्यापारिक प्रतिष्ठाने एक सप्ताह के लिए बंद
अति आवश्यक वस्तुओं की दुकाने जैसे मेडिकल, डेयरी, सब्जी, किराना की दुकानें खुली रहेंगी।
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक-07.09.2020
कोटा-वर्तमान समय में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नगर के समस्त कपड़ा, जनरल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स,इंटरप्राइजेस,फर्नीचर, ज्वेलरी,जूता-चप्पल एवं अन्य व्यवसायियों ने आपसी सहमति से अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें दिनाँक 8-9-20 से 15-9-20 तक एक सप्ताह के लिए पूर्णरुप से बंद रखने का निर्णय लेते हुए एसडीम ऑफिस जाकर ज्ञापन सौंपा।

व्यापारिक संघ ने संपूर्ण नगर के अन्य व्यापारीयो को भी अपनी-अपनी प्रतिष्ठाने एक सप्ताह के लिए पूर्ण रूप से बंद रखने के लिए अपील की।



