करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

शासकीय कार्यालय में बैठक रखने के साथ ही भीड़ भाड़ और जनसमूह वाले आयोजन पर भी रोक ।

राज्य शासन से आया आदेश , मरवाही चुनाव का क्या होगा ऐसे में ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 07.09.2020

 

रायपुर राज्य शासन से आए एक आदेश के बाद अब कार्यालयों में होने वाली बैठकों पर रोक लगा दी गई है । साथ ही ऐसे कार्यक्रमों पर जिनमें भीड़ भाड़ और अधिक जनसमूह एकत्र होते हों उन पर भी रोक लगा दी गई है ।


इसके अनुसार अब शासकीय कार्यालयों में होने वाली बैठकों को बंद कर दिया गया है । यदि बैठक अत्यावश्यक हो तो विडियो कांफ्रेसिंग और वर्चुवल मिटिंग आयोजित की जाए । इसी के साथ ऐसे कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है जिसमें भारी जनसमूह एकत्रित होते हैं ।


यहां तक तो सब ठीक है लेकिन मरवाही का क्या होगा जहां हर दूसरे दिन नेताओं के सभाओं का आयोजन हो रहा है । भारी जनसमूह एकत्रित हो रहा है और चुनाव की रणनीती बन रही है । देखना होगा अब मरवाही में इस आदेश का कितना असर होता है । क्या यहां होने वाले कार्यक्रम और सभाओं पर भी रोक लगती है या फिर चुनाव को देखते हुए नेताओं की सभाएं और आयोजन होते हैं ।

Related Articles

Back to top button