खरोरा थाने में दो ए एस आई , एक कांस्टेबल समेत 3 लोग आए करोना की चपेट में
जिन पुलिस वालों से अपराधी डरते है आज वो पुलिस वाले ही कोरोना के डर में भी कर रहे ड्यूटी ।
खरोरा थाना को आखिर में क्यों नहीं किया जा रहा कंटेनमेंन जोन घोषित ??
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 07.09.2020
खरोरा- इन अधिकारियों के द्वारा कई केस की जांच की गई है खरोरा क्षेत्र के बहुत से लोग इनके संपर्क में आए हैं जिनकी केस हिस्ट्री निकालना एक चुनौती के समान है ।थाना खरोरा में लगभग 40 से 45 जवान तैनात है । और खुद पुलिस वालों को भी अब कोरोना का भय है कि थाने में इतने लोग आते है कहि इनके कारण वो कोरोना के चपेट में न आ जाये कहि ये पुलिस वाले कोरोना कैरियर न बन जाये ।
इस संबंध में एडिशनल एसपी जे पी एन सिंह से चर्चा करने पर उन्होंने कहा थाने को सैनेटाराईज कर दिया गया है ।
वही एस आई रविन्द्र ध्रुव ने बताया की 3 कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना उच्व अधिकारियों को दे दी गई है । उनके द्वारा जैसे दिशा निर्देश आएगा वैसा ही किया जाएगा ।
इस संबंध में कृष्ण कुमार जायसवाल नायाब तहसीलदार खरोरा ने बताया कि संपूर्ण जानकारी शासन स्तर पर भेज दी गई।
बीएमओ तिल्दा आशीष सिन्हा ने कहा की पुलिस विभाग के कर्मियों कर्मचारियों के संपर्क में आए सभी लोगों का करोना टेस्ट किया जा रहा है।