
मुख्यमंत्री ने कल ही एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने शिक्षा विभाग को दिया है निर्देश
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 08.09.2020
रायपुर – प्रदेश में पिछले दो सालों से अधर में लटकी शिक्षाकर्मी भर्ती की प्रक्रिया में कल उस समय संतोषजनक मोड़ आया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग को एक हफ्ते में पुरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया । मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद आज रायपुर में होने वाले धरना प्रदर्शन को संघ ने स्थगित कर दिया है ।

ज्ञात हो कि पिछले कई माह से प्रदेश में डीएड बीएड संघ के द्वारा भर्ती को लेकर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का दौर जारी था । विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरना जारी रखा था ।

पिछले पखवाड़े ही संघ ने रायपुर में एक दिन का धरना प्रदर्शन किया था जहां आठ तारीख से पुनः धरने प्रदर्शन की बात की थी लेकिन कल देर रात इस भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने के बाद संघ ने धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है । साथ ही अब संघ मुख्यमंत्री के नाम से धन्यवाद ज्ञापन पारित करने वाला है ।