छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

खबर का असर – गार्डन का रूका हुआ काम हुआ शुरू ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 09.10.2025

करगीरोड कोटा – जनपद पंचायत के सामने स्थिति गार्डन को बेवजह उजाड़ने के बाद फिर से बनाने के अनोखे कारनामे और इस काम के दो साल से अधुरे रहने की खबर को दबंग न्यूज लाईव ने अपने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।

खबर के बाद जनपद पंचायत के सीईओ ने इस रूके हुए कार्य को फिर से चालू करवा दिया है लेकिन देखना ये होगा कि क्या शुरू हुआ ये काम अब पूरा खतम होने के बाद ही रूकता है या बीच में फिर कोई दिक्कत आती है ।

वैसे दो साल से इस काम को पूरा ना करा पाना कहीं ना कहीं अधिकारियों की उदासीनता को ही बताती है ।

जनपद सीईओ के आंख के सामने का काम दो साल से अधुरा ।

 

Related Articles

Back to top button