छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

डाक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे की बेहद जटील प्रक्रिया से गुजर कर की सफल सर्जरी ।

महिला के पेट में असमान्य रूप से बढ़ रहा था गर्भाशय ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 13.10.2025

रायगढ़ – डाक्टर्स का यूं ही भगवान का दर्जा नहीं दिया गया है यदि अच्छे और सुलझे डाक्टर मिल जाएं तो इंसान की कई सारी तकलीफें दूर हो जाती हैं ऐसे ही एक जटील शल्यक्रिया को सफलता पूर्वक अंजाम देते हुए रायगढ़ के डाक्टरों की टीम ने एक महिला को राहत पहुंचाई है ।

Fortis O.P. Jindal Hospital, Raigarh में हाल ही में एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण शल्यक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। हमारे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आंचल अग्रवाल ने 40 वर्षीय अविवाहित महिला का हिस्टरेक्टॉमी (गर्भाशय निकालने की सर्जरी) किया। रोगी लंबे समय से पेट में भारीपन और गाँठ जैसी समस्या से परेशान थीं। जाँच करने पर पता चला कि उनका गर्भाशय असामान्य रूप से बढ़कर लगभग 24 सेंटीमीटर × 18 सेंटीमीटर आकार का हो गया था और उसका वज़न लगभग 3 किलोग्राम था। साथ ही, रोगी का हीमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम था, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता था।

रोगी को ऑपरेशन से पहले तीन यूनिट रक्त चढ़ाया गया, जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। डॉ. आंचल अग्रवाल और उनकी टीम ने यह जटिल सर्जरी लगभग डेढ़ घंटे में अत्यंत सावधानी और निपुणता के साथ सम्पन्न की। उल्लेखनीय है कि पूरी सर्जरी के दौरान रक्त की कोई क्षति नहीं हुई और ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

Related Articles

Back to top button