छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

जनपद सीईओ के आंख के सामने का काम दो साल से अधुरा ।

ठेकेदार बन गए नेताजी तो अब कैसे दबाव डालें अधिकारी ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 07.10.2025

करगीरोड कोटा – जनपद पंचायत में एक हरे भरे गार्डन को उजाड़ कर काम्पलेक्स बनाने का काम लगभग दो साल पहले शुरू हुआ था गार्डन को उजाड़े जाने की खबर के बाद लोगों ने अपना विरोध दर्ज करवाया तो जनपद सीईओ ने आनन फानन में काम्पलेक्स की योजना को बंद कर फिर से गार्डन को व्यवस्थित करने का काम शुरू करा दिया ।लेकिन यकिन मानिए जो जनपद के अधिकारी दुरस्थ पंचायतों के पिछे अधुरे काम को पूरा कराने को लेकर पड़े रहते हैं वही अधिकारी अपने जनपद के सामने हो रहे कार्य को दो सालों में पूरा नहीं करा पा रहे हैं ।


जानकारी ये भी मिली है कि जनपद ने जिस ठेकेदार को काम दिया है अब वो नेता जी बन गए हैं ऐसे में अधिकारी भी उन पर काम पूरा कराने को लेकर ना तो दबाव बना पा रहे हैं और ना ही कह पा रहे हैं कि नेताजी काम तो पूरा कर दीजिए ।


अंदरूनी सूत्रों के अनुसार ये काम लगभग  तीन और चार लाख के बीच का है  और अधिकतर पैसा इसका निकल चुका है ऐसे में ठेकेदार भी इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है ।


कोटा जनपद में जिस प्रकार से पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है उसकी एक बानगी और है जनपद पंचायत के पिछे साईड जिधर कोई आवश्यकता नहीं थी उधर भी ब्लाक पत्थर लगा दिया गया है और अब उसकी स्थिति किसी कबाड़ से कम नहीं है । पूरे ब्लाक में स्वच्छता अभियान चलाने वाले जनपद के खुद के प्रांगण में इतनी गंदगी स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रही है ।

जनपद पंचायत सीईओ युवराज सिन्हा से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि “ठेकेदार को कई बार कहा जा चुका है लेकिन वो अपना कुछ दिक्कत बता देते हैं और समय मांग लेते हैं लेेकिन यदि अब काम नहीं हुआ तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा । वेैसे शायद एसडीएम साहब ने भी उनको बुला कर काम पूरा करने के लिए कहा है ।”

बहरहाल हो दो साल से कछुवे से भी धीमी गति से रेंगने वाला ये काम कब पूरा होता है और होता भी है या नहीं देखना होगा । क्योंकि नेताजी से सीईओ काम करवा पाएं लगता नहीं ।

Related Articles

Back to top button