छत्तीसगढ़ घुमने आए पर्यटकों की बोलेरो ट्रक से भिड़ी तीन महिलाओं समेत पांच की दर्दनाक मौत ।
चिल्फी धवईपानी मार्ग पर बोलेरो टकराई ट्रक से बोलेरो के परखच्चे उड़े ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.10.2025
कबीरधाम – रविवार की शाम को एक बोलेरो सीजी 07 एएम 2839 और ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीयू 7674 केे बीच चिल्फी धवईपानी मार्ग पर जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में बोलेरो सवार दस लोगों मे से पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तत्काल चिल्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के पर्यटक हैं जो बिलासपुर से कलकत्ता के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही ये दर्दनाक हादसा हो गया ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।