
विधायक गुलाब कमरो ने सनबोरा नदी पर 5 करोड़ 47 लाख कि लागत से नव निर्मित पुल का किया लोकार्पण ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 08.05.2020
कोरिया – विधायक गुलाब कमरो ने कोरिया में लगभग 54 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया है । जिसमें बहरासी से सनबोरा 20 करोड़ 18 लाख की लागत से 32 किलोमीटर सड़क , सिरखोला चांटी बैरियर से कुवारपुर सड़क 15 करोड़ 20 लाख की लागत से 23 किलोमीटर सड़क , भरतपुर से डोम्हरा अटल चैक तक तीन करोड़ 3 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से 10 किलोमीटर रापा से बड़गांव कला बीटी रोड 33 .70 किलोमीटर के नवीनीकरण का 5 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से का किया भूमिपूजन ।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करवा से मैनपुर 2 करोड़ 54 लाख उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण लागत राशि 27 लाख , ’भरतपुर में विधायक निधि शेड निर्माण लागत 2 लाख , जनपद पंचायत भरतपुर में मनरेगा योजना से 35 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से होने वाले 132 कार्यो का भूमिपूजन किया गया इस तरह कुल 54 करोड़ 19 लाख के कार्यो की सौगात दी गई ।
कोरोना योद्धाओं का लगातार सम्मान कर रहे माननीय विधायक गुलाब कमरो
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लाक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्य को देखते हुए विधायक व राज्य मंत्री गुलाब कमरो द्वारा पुलिस कर्मचारियों को एक बार फिर सम्मानित किया ।
विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र ग्राम पंचायत घाघरा स्थित ढाबा चेकपोस्ट एवं ग्राम पंचायत चांटी स्थित चेकपोस्ट पर कार्यरत राजस्व अधिकारी,पुलिस जवान,स्वास्थ्य कर्मचारी,नगर सैनिक व कोटवार को श्रीफल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनका हौसला अफजाई किया ।
साथ ही जनकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों, नर्सों व कर्मचारियों को गुलदस्ता एवं श्रीफल देकर सम्मान किया वही विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्र की हालातो पर आवश्यक चर्चा कर दिशा निर्देश दिये इस अवसर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,अवधेश सिंह,संजीव गुप्ता,छोटेलाल वर्मा,विक्की जगवानी,विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।