
गुडाखू नहीं दिया तो दुकानदार और उसकी पत्नि पर डंडे से कर दिया हमला ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 10.05.2020
खरोरा -छत्तीसगढ़ में माखूर और गुराखूर प्रसिद्ध है इसके आदि पांच सौ रूपए में जो काम ना करें वो गुड़ाखू की एक डिबिया में कर देंगे और इस समय तो गुड़ाखू अमृत के समान हो गया है । इसके आदि को यदि ये नहीं मिला तो फिर वो कुछ भी कर सकता है । ऐसा ही मामला खरोरा के समिपस्थ ग्राम भटिया में सामने आया । यहां तेजराम बांधे किराना दुकान चलाते हैं । इनकी दुकान पर वही रहने वाला दिनेश कुमार कोसले नाम का युवक पहुंचा और गुड़ाखू मांगा ।
दुकानदार ने गुड़ाखू नही होने की बात कही तो दिनेश बिफर पड़ा और दुकानदार को गाली देने लगा तथा जबरदस्ती गुडाखू के लिए दबाव बनाने लगा इसके बाद भी दुकानदार ने गुड़ाखू नहीं होने की बात कही । इस बात से दिनेश इतना आक्रोशित हुआ कि दुकानदार तेजराम बंाधे और उसकी पत्नि पर लाठी से वार कर दिया । लाक डाउन के समय गुड़ाखू और तम्बाखू आयटम पर बेन लगा हुआ था । महंगा आसमीप्रस्त ग्राम भटिया के किराना दुकान संचालक तेजराम बांधे उम्र 31 वर्ष पिता महेंद्र बांधे के दुकान पहुंच गुड़ाखू की मांग की गुड़ाखू न दिए जाने पर दिनेश कुमार कोशले के द्वारा उनको दुकान से निकाल गाली गलौच की अथवा मार पीट की धमकी दी तब भी दुकान संचालक के द्वारा गुड़ाखू न होने की बात कही है जिस के कारण अपराधी द्वारा दुकान संचालक व उसकी पत्नी को डंडे से मारकर जान से मारने की कोशिश की । लाठी से वार करने के बाद दिनेश वहां से भाग गया बाद में तेजराम और उसकी पत्नि ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने दिनेश पर अपराध क्रमांक 0112 के भ द स के तहत धारा 294,323 ,506 लगाया गया उक्त अपराधी अभी तक फरार है ।