देश में दो सप्ताह बढा लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

ग्रीन और आरेंज जोन को मिलेगी
दबंग न्यूज लाईव
नई दिल्ली- वैश्विक महामारी कोरोना के संकट में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार नें लॉकडाउन बढाने का फैसला लिया है जिसे दो सप्ताह बढाया गया है
पहले तीन मई तक लॉकडाउन किया गया था जोकि अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई.
लॉकडाउन 2.की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है. अब 3 का लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक ये जारी रहेगा. इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है.ग्रीन जाने में राहत और ऑरेंज जोन में सशर्त राहत, रेड़ जोन में किसी भी प्रकार की राहत नहीं।लेकिन रेड जाने के रिहायशी इलाके में राहत मिलेगी।
ग्रीन जोन में आरेंज जोन को कुछ छुट दी गई है तो वहीं रेड जोन पर सख्ती बरती जाएगी ।