करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

प्रदेश में आज आए 27 केस , बिलासपुर से निकले 10 केस ।

कोटा से फिर एक केस टोटल 7 केस सामने ।

ठेले गुमटी के लिए भी आया आदेश ।

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 01.06.2020

 

करगीरोड कोटा – प्रदेश में आज फिर से कोरोना के सत्ताईस केस सामने आए जिसमें से दस केस बिलासपुर जिले से हैं जिसमें से एक फिर से कोटा विकासखंड  से सामने आया है इसके साथ ही कोटा से अब सात केस हो गए हैं । इसके पहले अमने से एक और करवा से पांच केस सामने आए थे । सत्ताईस केस में जशपुर से 9 , रायगढ़़ के 3 रायपुर में 2 मुंगेली में फिर से 3 , धमतरी और जगदलपुर से एक एक केस सामने आया है । इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या चार सौ से पार हो गई है । बिलासपुर से मस्तुरी से 6 कोटा तथा बिल्हा से एक एक और शहर से 2 केस की संभावना जताई जा रही है । इसकें साथ ही जिले में 57 एक्टिव केस हो गए हैं ।

इस बीच सरकार ठेले और गुमटी को लेकर भी आदेश जारी कर दिया है । इसके अनुसार अब ठेले और गुमटी सुबह सात बजे से साढे छह बजे तक खोले जाएंगे और इनके बीच कम से कम 20 फीट की दूरी होगी । ये ठेले गुमटी सोमवार से शनिवार तक खुलेंगे यानी रविवार को ठेले गुमटी बंद रहेंगे । यदि गुमटी की संख्या ज्यादा हो और ठेले गुमटी अधिक तो फिर आड इन वन के तहत ठेले खोले जाएंगे । ठेले गुमटी के पास भी गोल घेरे बनाना होगा तथा इसके आस पास गंदगी फैलाना मना होगा यानी ठेले के पास मुंह धोना , थूकना और गंदगी फैलाना प्रतिबंधित रहेगा । साथ ही सार्वजनिक जगहों पर शराब गुटखे का सेवन भी प्रतिबंधित होगा । सभी ठेले में सेेनेटाईजर और साबून रखना अनिवार्य होगा । यदि ठेले और गुमटी वाले इन नियमों को उल्लघंन करते हैं तो उन पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है ।

Related Articles

Back to top button