करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विकासखंड तक श्रमिकों को पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी इन पर ।

कलेक्टर ने जारी की अधिकारियों की लिस्ट और नम्बर ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 21.05.2020

 

मुंगेली – कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन घोषित किया गया है। लाॅकडाउन होने के कारण मुंगेली जिले के श्रमिक अन्य राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पहुॅच रहे है।

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से बस के माध्यम से संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय तक पहुॅचाने के लिए रोस्टरवाइज ड्यूटी लगाई है। इसी तारतम्य मे उन्होने 22 मई के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री आर. के . मिश्रा मोबाईल नंबर 9425281234, 23 मई के लिए सर्वे उपसंभाग मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारीश्री एम.के.नेमा मोबाईल नंबर 9425675030, 24 मई के लिए जल संसाधन उपसंभाग लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी श्री ए.एम.कुरैशी मोबाईल नंबर 9425675030, 25 मई के लिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.के. मिश्रा मोबाईल नंबर 9399203415 और 26 मई के लिए प्रभारी आबकारी अधिकारी मुगेली श्री आर.एस.राठौर 9993030117 की ड्यूटी लगाई गयी है।

इसी क्रम मे 27 मई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज मोबईल नंबर 9425542500, 28 मई के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एस. आर. लहरे मोबाईल नंबर 942520917, 29 मई के लिए उप वनमण्डाधिकारी श्री मदन सिंह मोबाईल नंबर 8085556655, 30 मई के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के.केडिया मोबाईल नंबर 942551719, और 31 मई के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप मोबाईल नंबर 9826387847 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा उप संचालक कृषि श्री दिनेश कुमार ब्योहार मोबाईल नंबर 9424173180 एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें मोबाईल नंबर 9424295756 को रिजर्व रखा गया है I

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button