करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

राजनांदगांव में मिले नए 12 संक्रमित ।

सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में लाने की तैयारी

राजनांदगांव में कुल 34 कोरोना पॉजिटिव की संख्या

सीएमओ डॉ मिथलेश चैधरी ने की पुष्टि

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 26.05.2020

 

धम्मकिर्ती नंदेश्वर
राजनांदगावं ब्यूरो

राजनांदगांव – प्रदेश में कोरोना अब अपना विकराल रूप लेने लगा है हर दिन दर्जनों नए मामले सामने आते जा रहे हैं । आज राजनांदगांव जिले में 12 नए मामले सामने आए । जिसमें डोंगरगढ़ शहर में 3, हरसिंगी डोंगरगढ़ ग्रामीण में 3 , छुरिया के आमगांव में 3 चैकी के पिनकापर में 2 और चोैकी के ही कोसाटोला में 1 मामला सामने आया है ।


इसमें सबसे चोैंकाने वाला मामला डिप्टी कलेक्टर के ड्राईवर के परिवार का है । ड्राईवर के पाजिटिव निकलने के बाद डोंगरगढ़ को सील कर दिया गया था । अब यहां तीन और मामले सामने आ गए हैं इससे डोंगरगढ़ में दहशत फैल गई है । प्रशासन ने यहां सुरक्षा के उपाय बढ़ा दिए हैं साथ ही पूरे डोगरगढ़ को सील कर दिया खासकर उस ईलाके को जहां से केस सामने आए हैं ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button