करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हम नहीं सुधरेंगे पार्ट 09 – शराब की लगी तलब तो तोड़ दिया सील

गांव वालों ने पकड़ा रंगे हाथ तो देने लगा सफाई ।

 

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 01.04.2020

राजेश खन्ना
मुंगेली ब्यूरो

मूंगेली – लाॅक डाउन के चलते प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया है और सील लगा दिया है । लेकिन पीने वालों को तलब ऐसी लगी कि उन लोगों के लिए सरकारी आदेश और सील कोई मायने नहीं रखता ।

 

मुंगेली जिले के कंतेली में आज शराब दुकान की सील को शराब दुकान के ही गद्दीदार परेश ठाकुुर और मैनेजर आशिष तिवारी ने तोड़ दिया और गांव में बेचने के लिए ले जाने लगे । इसी बीच गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथों शराब चोरी करते पकड़ लिया और लालपुर थाने को सौंप दिया है ।


इतना तो तय है कि सरकार और प्रशासन चाहे जितना समझा ले ऐसे लोगो को कुछ समझ में नहीं आता । इनके लिए लाॅक डाउन , धारा 144 और सीलबंदी जैसी चिजें मायने नहीं रखती ।

Related Articles

Back to top button