कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बुजुर्ग के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी ..अपराध और अपराधियों का सच आया सामने ।

पुलिस तहकीकात में जब सामने आया अपराधी का नाम तो सभी चौंक पड़े ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 26.04.2025

कवर्धा – उन्नीस अप्रेल की चिलचिलाती धूप और गर्मी उमस से भरे माहौल में जब कबीरधाम के कुकदूर पुलिस को अपने थाना क्षेत्र में एक हत्या की जानकारी मिली तो थाने का पारा और गरम हो गया । वारदात की जानकारी जैसे ही कुकदुर पुलिस को मिली थाना प्रभारी जे एल शांडिल्य अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए ।

कुकदुर थाना क्षेत्र के कौवानार बदना से ये घटना सामने आई थी । पुलिस टीम जब यहां पहुंची तो देखा कि खेत के कोठार में एक चारपाई बिछि थी और मच्छरदानी के अंदर एक बुजुर्ग लहुलुहान मृत पड़ा था । पुलिस ने अपनी जांच आरंभ करते हुए हर महत्वपूर्ण पहलू को अच्छे से स्केन किया । लेकिन समझ ये नहीं आ रहा था कि एक बुजुर्ग की इतनी निर्मम हत्या कौन कर सकता है ।


मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी और अपनी जांच भी जारी रखी । प्रथम दृष्टया ही पूरा मामला हत्या का था और अब पुलिस के सामने वहीं सवाल थे जो ऐसी वारदात के समय सामने आते हैं जैसे वारदात क्यों हुई होगी ? किसने किया होगा ? और इस पूरी वारदात को मोटिव क्या होगा ? इन सवालों के मिलने के साथ ही वारदात की पूरी कहानी और अपराधी सामने आ जाते हैं लेकिन इन छोटे सवालों को हल करना ही बहुत मुश्किल होता है ।


कुकदुर पुलिस ने इस मामले में गहन और वैज्ञानिकता से हर पहलु की जांच शुरू कर दी पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम यूनिट एवं साइबर सेल कबीरधाम की टीम को भी मौके पर बुलाया लिया। वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य संकलित कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल डंप डेटा, कॉल डिटेल्स एवं घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया। साथ ही मृतक के परिजनों, ग्रामवासियों एवं गवाहों से वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से सघन पूछताछ की गई। पुलिस ने जांच के लिए कई बिंदु सामने रखे जांच के दौरान पुलिस को परिजनों पर भी शक हुआ पुलिस की कड़ी पुछताछ के दौरान मृतक की बहु टुट गई और इस हत्याकांड की सारी कहानी सामने आ गई । मृतक ने पुलिस को हत्या की जो वजह बताई उसने मानवीय रिश्ते को फिर से तार तार कर दिया और ये फिर साबित हुआ कि लालच में इंसान कैसे गुनाह कर बैठता है ।

मृतक बदना निवासी करीया मरकाम की बहु सुकरतीन बाई को ये मालूम था कि उसके ससुर के पास काफी पैसा है । इसी बीच सुकरतीन बाई का भाई पवन और भाभी जैनवती उसके यहां आए हुए थे और पवन ने करीया मरकाम से अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की मांग की थी लेकिन करीया मरकाम ने मना कर दिया था । करीया मरकाम को शायद ये नहीं पता था कि पेैसे नहीं देना उसकी जिंदगी के लिए भारी पड़ जाएगा ।

पैसे नहीं मिलने से मृतक की बहु और उसके भाई भाभी काफी नाराज थे । रात में करीया मरकाम जब खाना खाकर सो गया तो पहले तीनों ने उसकी गले दबाकर हत्या की इतने से भी मन नहीं माना तो उन्होंने उसे कोठार ले जाकर फरसे से उसके सर और चेहरे पर भी वार कर दिया । बहु के अपराध कबूलते ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र कर विधिवत रिमांड तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया है।कबीरधाम पुलिस की सतर्कता, वैज्ञानिक तकनीक का कुशल उपयोग तथा टीम वर्क के चलते जघन्य हत्या के अंधे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा संभव हो पाया है।

Related Articles

Back to top button