प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना खुद बिमार ।
बेलगहना में कुत्तों से रहे बचके , स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं है कोई सुविधा ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 30.04.2025
बेलगहना – बेलगहना का सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हमेशा विवादों और चर्चा में बना रहता है । कई बार दिखावे की कार्यवाही होती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर से यहां का स्टाफ पुराने ढर्रे पर आ जाता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्ताईस अप्रेल की शाम को कोटा के विवेक कुमार शुक्ला और सूर्यकांत बाजपेयी को आवार कुत्तों ने काट लिया । विवेक कुमार शुक्ला को कुत्तों ने आठ से नौ जगह काफी गंभीर रूप से काटा था । घटना की जानकारी के बाद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर से संपर्क किया तो डाक्टर ने टका सा जवाब दे दिया कि उनके स्वास्थ्य केन्द्र में एंटी रैबिज का इंजेक्शन नहीं है और ना ही इस समय उनके पास कोई स्टाफ है जो भी होगा वो कल सुबह ही हो पाएगा ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से इस प्रकार के जवाब के बाद विवेक शुक्ला और सूर्यकांत बाजपेयी को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उन्हें एंटी रैबिज का इंजेक्शन दिया गया । ईलाज के बाद जहां सूर्यकांत बाजपेयी को छुट्टी दे दी गई वहीं विवेक शुक्ला की हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया ।



