कोटा जनपद पंचायत के सीईओ युवराज सिन्हा की जनपद सदस्यों ने की जिले में शिकायत ।
जनपद सदस्यों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप , नीजि वाहन को किराया का बताकर ले रहे भत्तों का लाभ ।

दंबग न्यूज लाईव
शनिवार 20.09.2025
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत के सीईओ युवराज सिन्हा पर भ्रष्टाचार का और नियम विरूद्ध कार्य करने को लेकर जनपद पंचायत के सदस्य काफी नाराज हैं और उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत जिला पंचायत सीईओ से करते हुए जांच की मांग की है ।
कोटा जनपद पंचायत में 18 सितम्बर को सामान्य सभा की बैठक का अयोजन किया गया था । बैठक शुरू हुई और दो घंटे तक चलती रही इसी बीच सीईओ ने जनपद पंचायत के आय व्यय का हिसाब रखा और सदस्यों से अनुमोदन करने को कहा लेकिन जनपद सदस्यों ने सभी आय व्यय के बील ब्हाउचर दिखाने की बात कही । इतना होते ही जनपद अध्यक्ष सभा को स्थगित करते हुए बैठक से चले गई । इसके बाद सीईओ युवराज सिन्हा भी चले गए । इसी बात को लेकर जनपद सदस्यों का एक गुट नाराज हो गया और सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर नारे लगाने लगा ।
इसके बाद जनपद सदस्यों ने इस प्रकरण की लिखित में जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए कहा है कि कोटा जनपद पंचायत में युवराज सिंह अपने कर्तव्य का सहीं तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं ।
जनपद सदस्यों ने आगे कहा है कि सत्तर लाख के आय व्यय केे जवाब में सीईओ ने दस लाख रूपए जिला पंचायत को वापस करना बताया जबकि 39 लाख महिला एवं बाल विकास को और लगभग सात लाख रूपए को जनपद के स्टेशनरी ,विद्युत और सीईओ के डीजल व्यय के रूप मंे बताया गया है ।
सदस्यों का ये भी आरोप है कि सीईओ अपने नीजि वाहन को किराए का बताकर उसका लाभ ले रहे हैं । सदस्यों का ये भी कहना है कि यदि पूरे मामले की जांच नही होती है तो 24 तारीख को जनपद के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।