कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

सोसायटी से यूरिया खाद लेने के लिए गजब का नियम ।

सरकार खुद चाहती है कि किसान कर्जदार बनें ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 15.09.2025

बिलासपुर – किसानों को कम दर पर सोसायटी से यदि खाद और यूरिया चाहिए तो उसे पहले सोसायटी और सरकार कर्जदार बनना पड़ेगा और यदि कोई किसान कर्ज नहीं लेता है तो फिर उसे सोसायटी से खाद नहीं मिल पाएगा ये गजब का नियम है याने सरकार खुद चाहती है कि उनके प्रदेश का किसान कर्जदार ही रहें । ऐसे में यदि कोई किसान खुले मार्केट से खाद लेता है तो फिर उसे उंची कीमत चुकानी होगी ।


प्रदेश के किसान इन दिनों युरिया की किल्लत से जुझ रहे हैं । खेता में लगभग निंदाई का काम हो चुका है और लगातार हल्की बारिश ने खेतों में पानी की कमी को दूर किया है ऐसे में किसान बेहतर फसल के लिए सोसायटी और मार्केट में युरिया की तलाश कर रहे हैं । सोसायटी मेें युरिया है नहीं ऐसे में खुले मार्केट में ढाई तीन सोै का युरिया हजार बाहर सौ रूपए में बेचा जा रहा है ।


जानकारी के मुताबिक कोटा की सोसायटी में युरिया आया तो जरूर है लेकिन जो किसान कर्जदार होगा उसे ही युरिया की बोरी दी जाएगी और जिस किसान ने कर्ज नहीं लिया है उसे बाजार से उंचे दर पर युरिया लेना होगा ।
सोसायटी के प्रबंधक का इस बारे में कहना था कि हर किसान को जो कर्ज लेता है उसका कैश काइंड खाता खोला जाता हेै और उसे ही सोसायटी से खाद युरिया मिलता है जिसका ये कर्ज वाला खाता नहीं है उसे नगदी ही बाहर से खाद लेना होगा ।

सरकार का ये नियम बड़ा हास्यास्पद और गजब का है सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए कि प्रदेश के किसान को कम से कम कर्जदार बनाएं और कम दर पर ही उसे खाद बीज मुहैया कराया जाए जिससे प्रदेश का किसान खुशहाल हो सके ।

Related Articles

Back to top button