
इनमें से एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 09.09.2020
सुमन पाण्डेय

बेलगहना-स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना में रैपिड करोना जांच में दो व्यक्ति पाजिटिव पाये गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है जो टेंगनमाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत है। बेलगहना से जिस युवक का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है वो अपने ही घर पर होम आईसोलेशन पर ईलाज के लिए चले गए हैं । अब बेलगहना स्वास्थ्य केन्द्र में भी रैपिड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है यहां अब तक 60 टेस्ट किये गये हैं जिनमें 6 केस पाजिटिव पाये गये हैं । रिपोर्ट का आंकडा डराने वाला है और इस बात की तरफ संकेत भी करता है कि अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता है ।



