करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद कल से होगा कोटा का एफसीआई एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित ।

वार्ड दो एफसीआई गोदाम से लेकर राम मंदिर तक का एरिया सील ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 02.08.2020

करगीरोड कोटा – दो दिन पहले कोटा में एफसीआई गोदाम के मजदूर के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद कल से कोटा के उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।

एफसीआई से लेकर डीकेपी स्कूल राममंदिर चोैक , आदिवासी बालक छात्रावास , वनविभाग का बैरियर तथा संतोष यादव के घर तक तथा बेलगहना रोड के क्षेत्र को बंद किया जाएगा । इसके एक किमी की परिधी को बफर जोन घोषित किया जा रहा है । ऐसे में कंटेनमेंट जोन के इस एरिया की सभी दुकानेें बंद की जाएंगी तथा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति प्रशासन करेगा जिसके लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है ।

इस बारे कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारीने बताया कि एफसीआई के आस पास के एरिया को सील किया जाएगा । किसी को परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए एक टीम बना दी गई है ।

Related Articles

Back to top button