
दंबग न्यूज लाईव
सोमवार 21.07.2025
करगीरोड कोटा – कोटा में स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप्प ही हो गई है गैर जिम्मेदार अधिकारी , स्टाफ और कर्मचारियों के चलते यहां रसातल में जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही विधायक और सांसद को भी ध्यान देना होगा ।
कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की खामियां समय समय पर सामने आते रहती हैं और ये किसी से छुपा नहीं है कि छोटे छोटे बिमारी के लिए यदि आप अस्पताल चलें जाएं तो यहां के डाक्टर सीधे एक पर्ची आपको बिलासपुर जाने के लिए पकड़ा देंगे ।
कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यूं तो कई टेस्ट की मशीनें हैं लेकिन उसका लाभ यहां आए पीड़ितों को नहीं मिल पाता । ऐसी ही यहां की ईसीजी की मशीन है जो महिनों से खराब पड़ी है जिसे ठीक करवाने की सुध ना तो बीएमओ को है और ना ही जीवन दीप समिति को ।
बीएमओ निखलेश गुप्ता से आज इस बारे में बात हुई तो उनका कहना थाी “ईसीजी की मशीन कई दिन से खराब है उसका एक केबल खराब हो गया है इसलिए ईसीजी की सुविधा अभी बंद है ।”
सोचने वाली बात है कि एक केबल के लिए पूरी मशीन बंद है तो उसे सुधरवाया क्यों नहीं जा रहा ? यहां के लोगों को सिर्फ ईसीजी करवाने के लिए बिलासपुर जाना पड़ता है ।



