कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

प्रवेश पत्र में सील सिग्नेचर के लिए छात्रो से पांच सौ रूपए मांगने वाली प्राचार्य को मिली भयंकर सजा ।

वीडियो वायरल होने के बाद आई थी चर्चा में ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 21.03.2025

बिलासपुर – सुरजपुर जिले के रामानुज नगर के शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डा अंजली कश्यप का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक छात्र से उसके प्रवेश पत्र में सील और सिग्नेचर करने के लिए पांच सौ रूपए की मांग कर रही थी ।

प्रभारी प्रचार्य की ये करतुत पूरेे शिक्षा जगत को कलंकित करने वाली है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने इस बेहद शर्मनाक कारनामे के बाद बस इतना किया कि डा अंजली कश्यप को हटा कर उनकी जगह शासकीय रेवती रमण मिश्र कालेज के प्राचार्य को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय से निकले इस पत्र ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं । क्या ये माना जाए कि छात्रों से इस तरह से अवैध वसुली को विभाग गंभीर अपराध नहीं मानता ? क्या सिर्फ इन मैडम से चार्ज लेकर दुसरे को दे देना ही पर्याप्त कार्यवाही है ? क्या जिन छात्रों से अवैध वसुली हुई है उन्हें उनका पैसा नहीं लौटाया जाना चाहिए ?
उच्च शिक्षा विभाग को इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे उसके माथे पर लगा दाग कुछ कम हो सके और आने वाले समय में कोई इस प्रकार की हरकत करके छात्रों को परेशान ना कर पाए ।

Related Articles

Back to top button