कृप्या शांत रहें …..गुरूजी सो रहे हैं ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 26.07.2025
पंडरिया – बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले बेहतर बनाने वाले ज्ञान के मंदिर में जहां सबकी आंखें खुल जानी चाहिए उस ज्ञान के मंदिर के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति जिस पर इस स्कूल के बच्चों को अज्ञानता के अंधेरे से बाहर निकालकर ज्ञान की रोशनी से रूबरू कराने की जिम्मेदारी होती है वही गुरूजी या शिक्षक नामक व्यक्ति स्कूल समय में आराम से अपनी कुर्सी में सोया रहता है और छोटे छोटे बच्चे जो यहां पढ़ने आते हैं वो अपने बस्ते क्लास में फेंक कर बाहर खेलते रहते हैं ।

जीवन के सबसे अहम समय को बर्बाद करने वाला एक विडियो पंडरिया विकासखंड के एक सुदुर वर्ती विद्यालय से सामने आया है जहां एक शिक्षक बच्चों को भगवान भरोसे छोड़कर कुर्सी में सोया हुआ है और निंद भी इतनी गहरी है कि गुरूजी को किसी बात का होश ही नहीं है कि कौन उनके कमरे में आ रहा है जा रहा है या कोई उनका विडियो बना रहा है ।

मामला है पंडरिया विकासखंड के कुकदुर के ग्राम पंचायत बदना के आश्रित ग्राम घोघरा खुर्द के प्राथमिक शाला का । बच्चों के मां बाप भी इसी उम्मीद में बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं कि पढ़ने के बाद उनके बच्चे कुछ बेहतर हो जाएं लेकिन उन्हें क्या पता कि जिस गुरूजी पर भरोसा करके वे अपने बच्चो को स्कूल भेज रहे हैं वो तो खुद नींद के अंधेरे मे डूबा हुआ है ।
घोघराखुर्द के इस स्कूल में कुल 45 बच्चे दर्ज है जिसमे 26 बालक और 19 बालिकाएं हैं, सभी अनुसूचित जनजाति और बैगा समुदाय से आते हैं। ये बच्चे वैसे भी समाज के मुख्य धारा से पीछे है और अगर ऐसे में उन्हें गुणवत्ता पूर्व शिक्षा ना मिले तो यह गंभीर सामाजिक अन्याय है। सरकार इन शिक्षकों को 50000 से 1 लाख तक वेतन दे रही है, ताकि वे दुरुस्थ क्षेत्रो में शिक्षा की अलख जगाए, लेकिन जब शिक्षक ही शराब पीकर स्कूल में सोते मिले तो यह व्यवस्था की विफलता है कुछ दिन पूर्व नेऊर स्कूल के प्रभारी पर भी शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगा था। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भगत राम कुशराम इन्हीं के अधीन कार्यरत है जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि पूरे क्षेत्र में शिक्षक अनुशासनहीनता के शिकार है शिक्षा विभाग को ऐसे शिक्षकों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए।
इस संबंध में पंडरिया बीईओ महेन्द्र गुप्ता का कहना था कि – घोघरा खुर्द के स्कूल की जानकारी प्राप्त हुई है जांच करवाई जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी नेउर स्कूल के बारे में अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है ।



