छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending
कोटा के छात्र का नवोदय विद्यालय के लिए चयन’ ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 20.04.2024
करगीरोड/कोटा – प्रतिभा और मेहनत कितनी भी मुश्किलों के बाद भी चमक बिखेर ही देती है । कोटा के एक प्रायवेट स्कूल में पांचवी कक्षा के छात्र का चयन इस सत्र में नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है । कोटा में एक प्रायवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र निखिल सिंह नेताम का चयन नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में मेरीट के आधार पर हुआ है ।
विद्यार्थियों की इस अप्रतिम सफलता के कारण पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। छात्र ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता और अपने गुरूजनों का आभार व्यक्त किया है जिनके सहीं मार्गदर्शन से उसने ये मुकाम हासिल किया ।