दशहरे में कोटा पुलिस होगी और ज्यादा मुस्तैद , शांति भंग की तो खैर नहीं ।
दशहरे के पहले दिन हर चौक पर सघन जांच ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 02.10.2025
करगीरोड कोटा – दशहरे के पहले दिन कोटा पुलिस की टीम ने शहर के हर चौक चौराहे पर सघन जांच चलाया और कई आपत्तिजनक वस्तुओं को जप्त किया । कोटा में दशहरा उत्सव काफी जोर शोर से मनाया जाता है । यहां की झांकियां पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र होती हैं और इन्हें देखने के लिए आस पास से हजारों लोग पूरी रात कोटा में रहते हैं । दशहरे के दिन झांकी प्रतियोगिता के साथ ही दुर्गा पंडालों के लिए भी आकर्षक ईनाम रहते हैं जिससे पूरी रात यहां मेले जैसा माहौल रहता है ।
दशहरे में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कोटा पुलिस थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में मुस्तैदी से डटी हुई है । कल शाम कोटा पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाते हुए असमाजिक तत्वों को चेतावनी दे डाली है कि यदि शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उनकी खैर नहीं ।
जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों से उनके भारी क़ड़े उतरवा के जप्त किए और यातायात व्यवस्था को ठीक करने का काम किया साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है ।
दबंग न्यूज लााईव से बात करते हुए थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने कहा कि – “कोटा पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है और दशहरा का पर्व शांति पूर्वक निपटे ये हमारी पहली प्राथमिकता होगी । हमारी नजर हर चौक चौराहे और संदिग्ध लोगों पर होगी यदि किसी ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे छो़ड़ा नहीं जाएगा । हम लोगों से विनम्र अपील करते है कि वे त्योहार को शांति, सौहार्द्र एवं सुरक्षित माहौल में मनाएँ, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएँ।”