कोटा जनपद के बेकयार्ड में हो रही शराबखोरी ओैर …… ।
पिछले कुछ माह से हर शाम जमती है महफिल शामिल होते हैं जनपद के कुछ जिम्मेदार भी।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 18.11.2025
करगीरोड कोटा -जनपद पंचायत कोटा में आज नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम हुआ और लोगों को शपथ भी दिलाई गई लेकिन इसी परिसर में सूत्रों की मानें तो हर शाम शराबखोरी भी होती है ।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि कोटा जनपद पंचायत के पिछे बने एक सरकारी मकान में पिछले काफी समय से शराबखोरी और अय्यासी हो रही है और ये कोई बाहरी लोग नहीं जनपद से संबंधित कुछ लोग है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के पीछे एक सरकारी भवन बना हुआ है जिसमें कुछ साल पहले तक एक कर्मचारी रहा करता था बाद में उसने ये मकान खाली कर दिया हालांकि अभी भी इसकी चाबी उन्हीं के पास होना पता चला है । सूत्रों से ये भी पता चला है कि इस भवन की दो तीन और चाबी है जो कुछ लोगों के पास रहती है ।
खबर ये भी प्राप्त हुई है कि शाम को जब जनपद लगभग खाली हो जाता है उसके बाद कुछ रसुखदार कर्मचारी और जनपद से संबंधित लोगों की शराब की महफिल यहां जमती है । कुछ दिन पहले यहां दोपहर को कुछ असमाजिक गतिविधि ने भी झगड़े का रूप ले लिया था बाद में इस मामले को जनपद के ही कुछ कर्मचारियों ने शांत करवाया था ।
जनपद पंचायत में इन दिनों अधिकारी का डर समाप्त हो गया है क्योंकि अधिकारी का ध्यान भी जनपद की व्यवस्थाओं की तरफ नहीं है पता तो ये भी चला है कि जिम्मेदार अधिकारी खुद समय पर नहीं आते और अधिकतर समय जनपद से गायब रहते हैं जिसके कारण जनपद का काम काज भी सहीं नहीं चल रहा है ।
जनपद सीईओ से मिलने आए कई लोगों को जनपद के बाहर भटकते देखा गया है । जब अधिकारी ही अपने कार्यालय में ध्यान और कसावट नहीं ला पाएंगे तो फिर इस तरह की घटनाएं तो सामने आएगी ही ।



