
कोरोना हारोगे क्योंकि भारत का बच्चा बच्चा कमर कस चुका है ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 21.04.2020
संजीव शुक्ला
लोरमी – कोरोना तुम हारोगे क्योंकि देश के बच्चे बच्चे ने अब कमर कस ली है । बच्चों को अपने गुल्लक बड़े प्यारे होते हैं और यदि दो भाई बहन हों तो फिर गुल्लक में जमा किसके पैसे ज्यादा है इस बात पर लड़ाई छिड़ जाती है । लेकिन यही बच्चे जब खुद अपना गुल्लक फोड़ दें और सारे पैसे कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों के लिए दे दे तो समझा जा सकता है कि देश की विपत्ति के समय सरकार और बड़े ही नहीं बच्चे भी किसी से पिछे नहीं रहना चाहते ।
ऐसे ही दो बच्चे आज अपना गुल्लक लेकर लोरमी एसडीएम रूचि शर्मा के आफिस पहुंच गए । ये बच्चे थे हर्षिता डिंडोरे तीन साल और उनके बड़े भाई हर्ष डिंडोरे आठ साल । दोनों बच्चों को देखकर एक बारगी तो एसडीएम भी चैंक गई कि लाॅक डाउन के समय ये यहां कैसे लेकिन जब मामले की जानकारी हुई तो एसडीएम भी आश्चर्यचकित हो गई ।
फिर दोनो ंबच्चों ने अपने गुल्लक वहीं फोड़े और एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रू एसडीएम के सामने रख दिए । इन रूपयों में हर्षिता के गुल्लक से निकले 1070 और हर्ष के गुल्लक से 1197 । एसडीएम रूचि शर्मा ने दोनों बच्चों के इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।