
कल निकले कोरोना पाजिटिव के बाद लिया गया निर्णय ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 20.05.2020
राजेश खन्ना
मुंगेली
मुंगेली- मुंगेली में कल निकले कोरोना पाजिटिव के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है । आज कलेक्टर एस एन भूरे ने एक आदेश निकाल कर यहां के 17 गांव में पूर्ण लाॅक डाउन कर दिया है । जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के रामपुरर में आगरा से वापस आए एक व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव निकला था ।
आगरा से रामपुर आए युवक को क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया था । कलेक्टर के आदेश के बाद रामपुर के आस पास के 17 गांव में पूर्ण लाक डाउन कर दिया गया है। यहां की सभी दुकानें बंद रहेंगी तथा सभी आवश्यक सामग्रीयों का वितरण घर पहुंचाकर दिया जाएगा ।
कलेक्टर के आदेश के बाद रामपुर , दशरंगपुर , संबलपुर ,चकरभाठा , टेमरी ,खैरवार ,निपनिया , बाघामुड़ा छाता रहंगी टेढाधौरा चेचानडीह भरेवा डोढापुर कपुवा खैरी तथा सिपाही गांव को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है I