Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

स्वास्थ्य सेवाएं गई तेल लेने पहले करेंगें घुमने फिरने के लिए पार्क पर खर्च ।

जिला चिकित्सालय में ना एनेस्थिसिया ना अन्य सुविधाएं ।

स्वास्थ्य सुविधाओ की जगह एडवेंचर पार्क पर बड़ी राशि व्यय का होने लगा विरोध ।

 

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 27.05.2020

 

कोरिया,,बैकुंठपुर – कोरिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं गर्त में हैं किसी जिम्मेदार का ध्यान इधर नहीं है लेकिन इसी जिले में 44 करोड़ की भारी भरकम राशि से एडवेंजर पार्क बनाने की चर्चा जनता के बीच जोरो से है । लोगों का कहना और मानना है कि एडवेंचर पार्क की जगह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पतालों पर ये राशि खर्च कर उन्हें उच्च स्तर का बनाए तो आम लोगों को सीधे फायदा पहुंचेगा वैसे भी कोरोना ने हमारी स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की पोल तो खोल के रख ही दी । इसके बाद भी बजट का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं में नहीं ऐसे पार्को पर करना फिजूल खर्ची ही है ।

कोरिया में इन दिनों 44 करोड़ की राशि का आगामी कार्य एडवेंचर पार्क की चर्चा आम जन के बीच जोरों पर है!जिस तरह इस कार्य से जुड़े लोगों या विभाग के अधिकारियों के मन में लड्डू फूट रहे हैं कि इतनी बड़ी राशि की योजना का कार्य करने को मिल रहा है और अन्दर कुछ और भी चल रहा है!ठीक उसी तरह इस कार्य और इसके चयनित स्थल को लेकर भी रोज नया विवाद सामने आ रहा है! 

कोरिया जिले के कोरिया वन मंडल अन्तर्गत चिरमिरी परिक्षेत्र में छत्तीगढ़ शासन द्वारा पर्यटन विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखकर एडवेंचर पार्क के निर्माण को स्वीकृति देने की मुहिम चल रही है!जिसके मद्देनजर प्रारंभिक कार्य किए जा रहे हैं!ज्ञात हो कि इस कार्य को लेकर जिले के आम नागरिकों सहित अन्य कई समाजसेवी संगठनों ने सरकार को अवगत कराते हुए ध्यानाकर्षण कराया है कि कोरिया जिले में कई दशकों से स्वास्थ सुविधाओं में बड़ी कमी और संसाधनों का अभाव देखा गया है जिसमें इस जिले के पांचों विकासखंडों में सिर्फ एक ही ब्लड बैंक सिर्फ जिला अस्पताल में है वह भी जिले और बैकुंठपुर के स्थानीय रक्त दाताओं की बदौलत संचालित है I 

सरकार द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड स्तर के अस्पतालों तक स्थापित कराने का प्रयास करना चाहिए!लोगों ने बताया कि इस पूरे जिले के इकलौते जिला अस्पताल में एक परमानेंट एनेस्थीसिया चिकित्सक नहीं है जिसके कारण जिले के दूर ब्लॉक और ग्रामीण इलाकों से आने वाले प्रसव संबंधी माताएं और बहनों को जुगाड़ू व्यवस्था के तहत पीड़ादाई प्रसव से गुजरना पड़ता है साथ ही कई गंभीर सर्जरी के लिए भी एनेस्थीसिया चिकित्सक का अभाव बना रहता है! 

सरकार को अन्य विकास कार्य जैसे पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने बतौर एडवेंचर पार्क की इतनी बड़ी राशि को अगर जिले सहित सभी पांचों विकासखंडों के अस्पतालों की सुविधा और संसाधन बहाली पर खर्च किया जाएगा तो प्रदेश की भूपेश सरकार का मानव जीवन के लिए बड़ा और सराहनीय योगदान होगा जिसे कोरिया जिले की जनता अनेकों दशक तक याद रखेगी!

 

Related Articles

Back to top button