Uncategorized

नशे के कारोबारियों के लिए बना काल , बलरामपुर जिले में पुलिस चोैकी वाड्रफनगर बना मिसाल

चोैकी प्रभारी सुनील तिवारी की सक्रियता से नशे के कारोबारियों में दशहत का माहौल

 

धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 04.05.2020

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर ’पुलिस चोैकी इन दिनों सुर्खियों में है लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से जहां एक ओर हडकंप मचा हुआ है वहीं कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के सफल निर्देशन में चोैकी प्रभारी सुनील तिवारी के द्वारा’ लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध घेराबंदी व मजबूत सूचना तंत्र की वजह से लगातार कार्यवाही कर रहे हैं  I

इसी कड़ी में चोैकी वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा निवासी रामलोचन पिता त्रिवेणी के घर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी के यहां अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जाती है जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए चोैकी प्रभारी ने तत्काल सहायक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर निर्देश जारी किए जिस पर आरोपी रामलोचन के घर दबिश दी गई तो आरोपी के द्वारा छुपा कर मुनगा के पेड़ में बांध के रखा गांजा बरामद हुआ जिस को पुलिस के जवानों ने बारीकियों से सर्चिंग करते हुए पाया , जप्त गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया गांजा की अनुमानित कीमत 2000 रुपया एवं वजन लगभग 500 ग्राम पाया गया ।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस चोैकी वाड्रफनगर में मामला पंजीबद्ध करे हुए धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही आरोपी को पुलिस रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया इस कार्यवाही में चोैकी प्रभारी एवं सहायक उपनिरीक्षक हिमेंद्र कुशवाहा आरक्षक अंकित जायसवाल, जुगेश जायसवाल विवेक पांडे एवं महिला आरक्षक समुंद्री सामिल होकर कामयाबी हासिल किये ।

Related Articles

Back to top button