छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हिरण के अवैध शिकार के तीन आरोपी गिरफ्त में , डाग स्क्वॉड ने सुलझाया मामला ।

दो दिन पहले नर चीतल की मिली थी लाश ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 22.07.2025
कुमार सिंह माठले

पंडरिया– पंडरिया विकासखंड के कुकदूर नेउर में दो दिन पहले मिले एक नर चीतल की लाश ने वन विभाग की कार्यप्रणाली और वन्य जीवों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया था । चीतल की लाश मिलने की खबर पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचने के बाद अपनी कार्यवाही में लगी थी इसी बीच चीतल के शिकार की आशंका के चलते वन विभाग ने अपनी जांच भी शुरू कर दी थी ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए वनमंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल और उप वनमंडल अधिकारी सुयश धर दीवान रायपुर डॉग स्क्वॉड की सहायता ली और डाग स्क्वायड के आने के बाद आरोपियों के निवास स्थान पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम नेउर निवासी चिंताराम पिता धीरजी, जाति गोंड सरजू पिता जरहु, जाति गोंड और रोशन पिता मोहन, जाति गोंड को हिरासत में लिया गया ।

उक्त तीनों के विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 21622/15 दर्ज किया गया है। आरोपियों को दिनांक 22 जुलाई 2025 को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इसके पहले भी इस क्षत्र में शिकार के कई मामले सामने आते रहे हैं तो फिर वन विभाग अपने नेटवर्क को और चुस्त दुरूस्त क्यों नहीं करता ।

Related Articles

Back to top button