छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending
छट्टी में मितानिन के यहां जा रही महिला नदी की तेज धार में बही ।
दूसरे दिन हाफ नदी में मिली लाश ।
दबंग न्यूज़ लाइव
05.08.2024
कुकदुर _ कुकुदुर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत बदना के आश्रित ग्राम हाथी बुड़ान में कल शाम 4:00 बजे ननकी बाई पति वीर सिंह जाति बैगा अपने घर से गांव में एक छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने निकली थी लेकिन फिर रात भर वापस घर नही आई ।
परिवार वालो ने रात में खोज बिन की लेकिन ननकी बाई का कोई पता नहीं चला । आज सुबह छुही के हाफ नदी में ननकी बाई का शव मिला ।
जानकारी के बाद कुकदुर पुलिस घटना स्थल में पहुंच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर चुकी है ।उम्मीद जताई जा रही है कि नदी के बहाव में ननकी बाई बह गई होगी । असल मामला क्या है ये पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा ।