सरई की लकड़ी और सर …इसके बाद हो गया कांड ।
कुकदुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 08.08.2024
कुकदुर – कुकदुर पुलिस को सूचना मिली की ग्राम तेलिया पानी लेदरा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है । सूचना चूंकि हत्या की थी इसलिए कुकदुर पुलिस तुरंत ही घटना स्थल जाने के लिए निकल पड़ी । पुलिस जब तेलियापानी लेदरा पहुंची तो पता चला कि गांव में रहने वाले खेलन उर्फ राउत धुर्वे ने खेलन उर्फ राउत धुर्वे ने गांव में ही रहने वाले बजारू बैगा के साथ अपनी पत्नी रसीली धुर्वे को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में आकर पास में रखी सरई की लकड़ी से रसीली बाई के सर पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही मोैत हो गई ।
इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेने के बाद शव का पंचनामा ,मौका जांच तथा लोगों के बयान दर्ज किया । पुलिस चश्मदीद जीवन धुर्वे का भी कथन लेते हुए आरोपी आरोपी सदर खेलन उर्फ रावत धुर्वे सकिन तेलियापानी लेदरा के खिलाफ धारा 103 (1) भा. न्या. स. घटित पाए जाने पर देहाती नालसी 0/24 धारा 103(1) भा. न्या. स. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना कुकदुर में अप. क्रमांक 104/24 धारा 103(1) भा. न्या. स. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को हत्या होने की सूचना से अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अति पु अधि विकास कुमार भापुसे, अति पु अधि पुष्पेंद्र बघेल और पु अनु अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, एफ . एस.एल टीम दुर्ग के मार्गदर्शन पर मामले की गंभीरता को देखते हु वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार की जाकर हत्या की आरोपी खेलन उर्फ राऊत का लगातार पता तलाश घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जाना है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्यासनरायण चुरेंद्र, सउनि प्रहलाद चंद्रवंशी,दीपक शर्मा, आरक्षक युवराज यादव , संदीप पांडे, पंचम बघेल, राम्हाऊ धुर्वे म. आर. राजमति सिंद्राम का विशेष योगदान रहा ।