छेरकाबांधा ग्राम पंचायत से स्थानान्तरण के बाद भी सचिव कुलेश्वर राज ने निकाले लाखों रूपए ।
गांव वालों ने जनदर्शन में बताई सचिव के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 10.08.2024
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छेरका बांधा के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करते हुए यहां के पूर्व सचिव कुलेश्वर राज के भ्रष्टाचार की सारी परतें उधेड़ कर रख दी हैं । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां के सचिव कुलेश्वर राज का स्थानान्तरण 15 मार्च 2024 को हो गया था उसके बाद भी स्थानान्तरण होने के बाद भी कुलेश्वर राज ने पंचायत के मूलभूत के मद से 18 मार्च 2024 को आंगनबाड़ी में मरम्मत के लिए 14000.00 हजार रूपए निकाल लिए इसके बाद 21 मार्च 2024 को कुलेश्वर राज के द्वारा 23000.00 और 75000.00 हजार की राशि गोैटिनदाई चबुतरा के मरम्मत के लिए निकाल लिया गया ।
ये बहुत ही गंभीर मामला है कि एक सचिव अपने स्थानान्तरण के बाद भी उसी पंचायत से राशि आहरण करता है और जनपद के करारोपण और बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं होती ।
गांव वालों ने जो शिकायत की है उसके अनुसार कुलेश्वर राज ने अपने कार्यकाल में भारी फर्जीवाड़ा किया है । गांव वालों ने कहा कि इनके द्वारा 2023 में 16 बार हेंडपंप की मरम्मत के लिए 35000 की राशि का आहरण किया गया है । इसी प्रकार जो पचरी नहीं बनी है उसके लिए भी 50 हजार की राशि का आहरण किया गया है ।
अंदरूनी सूत्रों से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पंचायत में लगभग एक लाख से उपर का मुरूमीकरण हुआ है जिसे किसी और संस्था ने कराया है लेकिन पंचायत ने उसे अपना बताते हुए एक लाख से उपर की राशि का आहरण कर लिया है ।
जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में ये खेल बहुत पहले से खेला जा रहा है । सचिव अपने स्थानान्तरण के बाद नए सचिव को प्रभार देने की बजाय या प्रभार देने के बाद भी राशि का आहरण करते रहते हैं और अधिकारी आंख मुंदे बैठे रहते हैं । ऐसा क्यों होता है ये सवाल के घेरे में है ।
देखना होगा ऐसे गंभीर मामले में उच्च अधिकारी क्या करते हैं । जबकि होना ये चाहिए कि स्थानान्तरण के बाद प्रभारी की प्रकिया और स्पेसीमेन का काम कहां तक पहुंचा ये पंचायत इंस्पेक्टर ,करारोपण अधिकारी या सीईओ को देखना चाहिए ।