भारतमरवाही

BREKING _ अमित जोगी का नामांकन निरस्त ।

दबंग न्यूज लाईव ने पहले ही आशंका जताई थी ।

दबंग न्यूजा लाईव
शनिवार 17.10.2020

मरवाही – मरवाही चुनाव में आज जनता कांग्रेस का तगड़ा झटका लगा है । अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है जिसके बाद उनका नामांकन खारिज कर दिया गया है । श्रीमती ऋचा जोगी के नामांकन पर आर्गुमेंट जारी है । जोगी दम्पत्ति के जाति के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी के.के.ध्रुव ने आपत्ति लगाई थी । डा के के धु्रव की तरफ से अधिवक्ता संदीप दुबे और अधिवक्ता आक्रोश त्रिवेदी बहस कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button