करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

GPM – धन्य हैं हमारा जीपीएम जिला और उसके कर्णधार ।

ऐसी गंदगी कि लोग बिमार पड़ जाएं पर जिम्मेदारों को होश ही नहीं ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 17.03.2022

पेण्ड्रा – देश में बड़े जोर शोर से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है । जगह जगह पोस्टर के साथ ही हर जगह स्वच्छ भारत का लोगो नजर आ जाता है , और स्पीकर में स्वच्छता अभियान का गाना भी सुनने मिल जाता है लेकिन जमीन पर हकीकत ऐसी कि आप माथा पकड़ लेंगे ।


नए बने जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के पंचायत नवागांव में जहां बाजार लगता है यदि वहां का नजारा आप देख लें तो लगेगा जैसे इस गांव में स्वच्छ भारत अभियान के बारे में किसी को जानकारी ही नहीं है ।


बाजार में ऐसी कोई जगह नहीं जहां कचरों का ढेर ना हो और बदबू ना आ रही हो लेकिन लोगों की मजबूरी की ऐसी गंदगी में भी बाजार लगाए बैठे हैं और ऐसी ही गंदगी में खाने पीने का सामान खरीद रहे हैं ।


इस गंदगी की तरफ ना तो पंचायत का ध्यान है और ना ही बड़े अधिकारियों का । फिर सवाल उठता है कि यदि ऐसी ही सफाई रखनी है तो फिर स्वच्छता अभियान जैसे किसी अभियान की जरूरत ही नहीं है । जिम्मेदार अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button