कोरबाकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोटा विकासखंड में आज करोना ने फिर सैकड़ा पार किया । कोटा लोकल में 21 ।

लेकिन शहर में कहीं कोई घुमने फिरने की मनाही नहीं । पेट्रोल भरवाओ और घुमों शाम को लगती है लोगों की भीड़ ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 25.04.2021

करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड में आज करोना ने फिर सैकड़ा पार किया है । कोटा विकासखंड में आज हुए टेस्ट में कोटा सीएचसी में 174 टेस्ट में 59 बेलगहना में 16 रतनपुर में 26 तथा टेंगनमाडा हास्पीटल में हुए टेस्ट में 9 मरीजों की पुष्टि हुई है ।


कोटा के विभिन्न वार्डो में भी आज कुल 21 केस सामने आए हैं । कोटा विकासखंड में लगातार पिछले कई दिन से करोना संक्रमण के सौ से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं । लेकिन शहर में घुमने फिरने में कहीं कोई रोक टोक नहीं है ।

Related Articles

Back to top button