करगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

अमाली कोल वाशरी के विरोध में पंचायत ने दिया कलेक्टर को आवेदन ।

तीस जनवरी को प्रस्तावित है जनसुनवाई उसके पहले उठा फिर विरोध का धुंआ ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 14.01.2026

बिलासपुर – कोटा विकासखंड के अमाली ग्राम पंचायत में खुलने वाले भारी भरकम ग्र्रीन फिल्ड कोल वाशरी खुलने के विरोध में अमाली ग्राम पंचायत के लोगों ने फिर से कलेक्टर बिलासपुर को एक आवेदन दिया है साथ ही ग्राम पंचायत में भी कोल वाशरी के नहीं खुलने का प्रस्ताव पारित किया है ।       


ज्ञात हो कि कोल वाशरी के लिए पिछले माह 22 दिसम्बर 2025 को कालेज मैदान में ये जनसुनवाई होनी थी लेकिन कालेज के एक्जाम को देखते हुए इस जनसुनवाई को आगे बढ़ाते हुए 30 जनवरी 26 को गांव के ही हाईस्कूल मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था ।


ग्राम पंचायत अमाली ने ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए कहा है कि इतने बड़े कोलवाशरी के खुलने से उनके फसल के साथ ही रोड दुर्घटना के बढ़ने की संभावना है क्योंकि इतने बड़े क्रेशर की गाड़ियों के चलने के लिए यहां सड़क नहीं है ऐसे में जिस सड़क का उपयोग लोग अपने निस्तारी के लिए करते हैं वहां ऐसे वाहनों के चलने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी साथ ही जहां वाशरी खुल रही है वहां से दो सौ मीटर के अंतर्गत ही कालेज भी वहां भी इसका प्रभाव पड़ेगा । पंचायत ने अपने आवेदन में ये भी कहा है कि यहां की हर स्थिति की जानकारी एसडीएम और तहसीलदार को है ऐसे वास्तविक स्थिति और लोगों के आक्रोश को देखते हुए जनसुनवाई को निरस्त किया जाए ।


बिलासपुर जिले के सबसे स्वच्छ और जंगलो से आच्छादित कोटा विकासखंड में पिछले कुछ सालों से जिस प्रकार से कोल वाशरी का कब्जा हो रहा है और जंगल तथा पहाड़ काटे जा रहे है उसने यहां के पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है । ऐसे में एक और भारी भरकम कोल वाशरी के खुलने से यहां का पर्यावरणीय नुकसान की कंल्पना की जा सकती है ।

बहरहाल देखना ये होगा कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव , लोगों के विरोध , और पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए प्रशासन क्या निर्णय लेता है ।

Related Articles

Back to top button