करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

25 लाख के गांजा सहित तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे I

गांजा तस्करो का शहरी नेटवर्क पकड़ाया
कवर्धा पुलिस पिछले सात दिनो से कर रही थी रेकी
अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत 25 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती 03 लाख भी जप्त

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 13.10.2020

 

केशरी नंदन तिवारी

कवर्धा – विवेकानंद सिन्हाए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा अवैध शराबए गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किये जाने हेतु अनिल कुमार सोनीए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के समस्त थानाध्चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कवर्धा द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 12.10.2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास घुघरी रोड में चार व्यक्ति गांजा को पिकअप वाहन से क्वार्टर नम्बर 31 में डम्प कर रहे हैं, कि उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी कवर्धा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया I

प्राप्त निर्देशों के आधार पर  स्टाफ एवं गवाहो के जाकर मौका में रेड कार्यवाही किया जो पिकअप वाहन क्रमांक-सीजी 04 जेडी 8833 से रूम नम्बर 10 में रखते 01 सुमित तिवारी पिता दिनेश तिवारी, उम्र-27 साल, साकिन अटल आवास घुघरी रोड 02 साकिर खान पिता मोहम्मद शकील खान, उम्र-30 साल, साकिन कुकदूर 03 साजिद खान उर्फ बबला पिता मुन्ना खान, उम्र-22 साल, घुघरीरोड अटल आवास कवर्धा, 04 साहिद खान उर्फ बंटी पिता मुन्ना खान, उम्र-24 साल, साकिन अटल आवास घुघरी रोड कवर्धा से पिकअप वाहन क्रमांक-सीजी 04 जेडी 8833 से एक क्विटल आठ किलोग्राम (1.8 क्विंटल) एवं मकान से एक क्विटल बैयालिस किलोग्राम (1.42 क्विंटल) कुल वजनी दो क्विटल पचास किलो (2.5 क्विटल) कुल कीमत 25 लाख रूपये को जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप वाहन कुल कीमती तीन लाख रूपये को जप्त किया गया। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपियो से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु उड़ीसा राज्य से लाकर कवर्धा जिले के विभिन्न क्षेत्रो में खपाने की तैयारी में थे।

इस संपूर्ण कार्यवाही में अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं बी.आर.मण्डावी उप पुलिस अधीक्षक अजाकध्मुख्यालय के निर्देशन में निरीक्षक मुकेश यादव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, राजकुमार चन्द्रवशी, आरक्षक आकाश राजपूत, लक्ष्मीकांत तिवारी, मनीष प्रधान, अनिल राजपूत, पवन राजपूत, राजकुमार साहू, भूषण साहू, सैनिक अनिल पाण्डेय द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button