दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 05.08.2020
के.जी पाण्डेय
संवाददाता
पाली (मध्यप्रदेश )- भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में जिले के पाली नगर में स्थित माता बिरासनी प्रांगण में समस्त कार्यकर्ताओं ने रामलला के उद्घोष के साथ उत्सव और उत्साह पूर्ण माहौल निर्मित कर दिया हमारी आस्था और श्रद्धा के केंद्र ’भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण और शिला पूजन की पूर्व संध्या के उपलक्ष में’ समस्त धर्मावलंबियों द्वारा आज ’माता बिरासनी प्रांगण बिरसिंहपुर पाली में सुंदरकांड का आयोजन किया गया I
समस्त कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम के नाम का दीप प्रज्वलित किया। सभी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के सहित पूरे मंदिर प्रांगण को ऊर्जा और उत्साह से सराबोर करते हुए रामलला के नाम मैं अपने आप को अंतर्मन किया।
पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण व्याप्त है। सभी कार्यकर्ताओं ने आज परमपिता परमेश्वर को धन्यवाद ज्ञापित किया। उनकी बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूर्ण हुई।पूरे नगर में दिवाली जैसा माहौल है।