टमाटर चुराने के चक्कर में गई पिता पुत्र की जान ।
खेत में जंगली जानवरों से बचाने के लिए प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मौत ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 26.08.2025
कवर्धा। कवर्धा जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में रविवार की रात खेत में करंट से दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार खेत में लगे हाईटेंशन करंट तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दोनों देर रात खेत में टमाटर चोरी करने घुसे थे। खेत मालिक विशाल पटेल ने फसल को जंगली जानवरों और चोरों से बचाने के लिए चारों ओर करंट युक्त तार बिछा रखा था। इसी के संपर्क में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह खेत मालिक जब फसल देखने पहुंचा तो शव जमीन पर पड़े मिले। घटना की खबर गांव में फैलते ही सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारा अस्पताल भेज दिया है।
गांव में खेती-किसानी के लिए किसान अपनी उपज को सुरक्षित रखने कई तरह के उपाय करते हैं, मगर करंट प्रवाहित कर सुरक्षा करना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। कृषि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि फसल सुरक्षा के लिए करंट प्रवाहित तार लगाना बेहद खतरनाक है और किसानों को इसके बजाय आधुनिक व सुरक्षित तकनीकें अपनानी चाहिए।
इधर मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने खेत मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी देखें….