धरमजयगढ़ में फिर एक हाथी की करंट से हुई मौत ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 23.09.2020
धरमजयगढ़ – प्रदेश में पिछले कुछ माहों से गजराज की मोैत का सिलसिला निरंतर जारी है । कटघोरा वन क्षेत्र में दलदल में फंसने से हाथी की मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अभी तक रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।
आज धरमजयगढ़ में फिर एक दंतैल की करंट लगने से मौत हो गई । जानकारी के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है तथा अपनी कार्यवाही में जुट गई है ।
ज्ञात हो कि पिछले कई माह से प्रदेश में कई हाथियों की मौत हो चुकी है जिस पर विपक्षी पार्टी ने सरकार पर सवाल भी उठाए थे । वन विभाग ने कई मौकों पर हाथियों की मौत के लिए लापरवाही करने वाले वन अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया था लेकिन अभी तक वन विभाग इस दिशा मे चुस्ती नहीं दिखा पाया है नतीजा ऐसे हादसे प्रदेश में होते जा रहे हैं ।