कोरबापेंड्रा रोड
ट्रक ने क्राईम ब्रान्च की स्कार्पियो को लिया चपेटे में पांच पुलिस वाले गंभीर ।

खरोरा के समीपस्थ धीवरा में हुई दर्दनाक घटना ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 11.10.2020
श्याम अग्रवाल
खरोरा -खरोरा समीप्रस्त ग्राम घीवरा में हुई एक बड़ी सड़क दुर्घटना । खरोरा समीपस्थ ग्राम घीवरा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक ट्रक और स्कार्पियो आपस मे भीड़ गए ।
जिसमे स्कार्पियो में क्राइम ब्रान्च की टीम के 5 पुलिस जवान मौजूद थे जो बुरी तरह हुए घायल व ट्रक चालक मौके से फरार ।
खरोरा पुलिस मौके पर पहुंच घायलो को खरोरा के कृष्णा हॉस्पिटल में प्रथमिक उपचार करा रायपुर भेजा गया ।